बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

PATNA : पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र में बीते रात्रि नौबतपुर थानाक्षेत्र के महमदली चक से शेखपुरा की ओर जाने पर मोड़ पर पूर्व से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसके बाद इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाX इलाज जारी है।
घायल की पहचान नौबतपुर थाना के शेखपुरा गांव निवासी स्व दिनेश सिंह का पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी नितेश कुमार अपने फॉर्च्यूनर से लखीसराय से देर रात लौट रहे थे तब ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के महमदली चक के पास पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने तारबार तोड़ गोली चला दिया गया जहा दो गोली नितेश कुमार को लगी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे।