बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दो कर्मी घायल, एक्शन में आई पुलिस फिर...

NAWADA. बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो अब पुलिसकर्मीयों को भी अपना निशाना बना रहे है। राज्य में आए दिन कई ऐसी घटना दिखने को मिलती है जहां अपराधियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर अपराधी हमला कर देते हैं। वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो जाते हैं तो कई को अपनी जांन भी गंवा देनी पड़ती है।
ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आ रही है। जहां पुलिस की टीम पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में नेमदरागंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार और एक पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए है।
मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि नवादा में पुलिस की टीम फरार चल रहें वांटेड अपराधी को पकड़ने गई थी। इसी क्रम में उन पर हमला हुई है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और अपराधियों को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि, घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर वांटेड दीपक कुमार समेत दो हमलावरों को अपने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। वहीं घायल पुलिसकर्मीयों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।