खगड़िया में बेखौफ अपराधी : आग से दागकर और लाठी से पीट- पीट कर बदमाशों ने की युवक की हत्या, साथ में मौजूद दोस्त को किया अधमरा, इलाके में सनसनी
KHAGDIYA : खगड़िया में आज बेहद खौफनाक वारदात हुई है।जहां चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के शिशवा के खेत में बदमाशों ने आज दो दोस्तों को बेरहमी से पीटा और आग से दागा है। जिससे एक दोस्त की मौत हो गई है।जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है जख्मी का सदर अस्पताल में उपचार जारी है। पुरानी दुश्मनी में वारदात होने की आशंका है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
परिजनों की माने तो बदमाशों ने आग से दोनो को दागा है और लाठी से दोनो को पीटा है ।जिससे दोनों के शरीर पर जगह -जगह जख्म का गहरा निशान बन आया है। 22 साल के नीतीश कुमार और 24 साल का अभिषेक कुमार दोनो बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा था। दोनो को सदर अस्पताल लाए।जहां नीतीश ने दम तोड दिया। घटना में आवास बोर्ड के कुछ युवकों का हाथ है।
REPORT - ANISH KUMAR
Editor's Picks