Bihar to Delhi Bus Service - अब दिल्ली जाना होगा आसान, बिहार के कई शहरों से मिलेगी डायरेक्ट बस सेवा, नीतीश सरकार ने कर ली पूरी तैयारी

Bihar to Delhi Bus Service - राज्य के सभी बड़े शहरों से दिल्ली के लिए सुविधाओं से लैस सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सुगम और किफायती यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराना है>

Bihar to Delhi Bus Service - अब दिल्ली जाना होगा आसान,  बिहा

Patna - बिहार के लोगों को अब दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट या हवाई जहाज के महंगे टिकट की चिंता नहीं करनी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई कैबिनेट ने परिवहन विभाग के जरिए राज्य के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले दिनों में राज्य के सभी बड़े शहरों से दिल्ली के लिए सुविधाओं से लैस सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सुगम और किफायती यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें त्योहारों और आपातकालीन स्थिति में टिकट के लिए भटकना न पड़े।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा केवल राजधानी पटना तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राज्य के कोने-कोने तक पहुंचेगी। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, बक्सर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, सासाराम, औरंगाबाद, नालंदा, अररिया और मधुबनी जैसे जिलों से बसें खुलेंगी। खास बात यह है कि जिला मुख्यालयों के अलावा कई प्रखंड स्तर के बस पड़ाव जैसे पाली, बोधगया, दाउदनगर, डोभी, दानापुर और हिसुआ से भी सीधे दिल्ली के लिए बसों का परिचालन किया जाएगा।

विभागीय अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि ये बसें बिहार से निकलकर उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगी। सफर के दौरान ये बसें लखनऊ, अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, देवरिया, चंदौली, अलीगढ़ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में रुकते हुए अंत में दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जाएंगी। इन बसों को पीपीपी (PPP) मोड पर चलाने की तैयारी है, जिसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 मानक वाली आधुनिक बसों को शामिल किया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के बीच समझौते का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। विभाग ने इस प्रस्ताव पर 12 दिसंबर तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। अधिकारियों का कहना है कि तीनों राज्यों की मंजूरी मिलते ही यह सेवा जल्द बहाल कर दी जाएगी, जिसके बाद बिहारवासियों को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन और फ्लाइट के अलावा सड़क मार्ग का एक बेहतर और आरामदायक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा।