पटना में बेखौफ अपराधियों ने फिर दिया वारदात को अंजाम, रिटायर्ड CRPF अफसर से 70 हजार रुपये झपटकर ले उड़े
पटनासिटी. चौक थाना इलाके के नई सड़क चौक पास दिनदहाड़े सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद यादव से बाइक सवार अपराधियों ने 70 हजार रुपये झपटकर फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिटायर्ड सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद यादव ने बताया कि चौक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 70 हजार रुपये निकालकर चौक पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। पोता चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है। उसके लिए रुपये भेज रहे थे। इसी दौरान मंगल तालाब के पास से बाइक पर सवार दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद दोनों अपराधी बाइक से पटना साहिब स्टेशन के तरफ भाग निकले। फिलहाल अपराधी की खोजबीन में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।