सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने अंडा व्यवसायी को मारी गोली, सुबह-सुबह लूटपाट करने आए थे हमलावर

SITAMARHI: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सीतामढ़ी का है। जहां गोलियों की आवाज से एक बार फिर जिला थर्रा उठा है। दरअसल, जिले के भारत सोनबरसा बॉर्डर के समीप लूटपाट की घटना को लेकर बदमाशों ने अंडा व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी को आनन फानन में शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। 

बता दें कि, मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के परसा बाजार से सोनबरसा के बीच मोड़ के समीप की बताई जा रही है। जख्मी की पहचान चंदेश्वर महतो के 55 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में की गई है। परिजनों की कहना है कि सुबह 8:00 बजे उमेश महतो अपने घर से दुकान के लिए निकले थे। जहां से अपनी बहन को उसके ससुराल कन्हौली छोड़ने गए थे। बहन को ससुराल छोड़ने के बाद वहां से लौटने के दौरान परसा बाजार के समीप विश्वनाथ महतो के पुत्र कृष्णनंदन महतो से उसके साथ अपने बाइक पर चलने को कहा, जिसके बाद दोनों अपने दुकान हनुमान चौक के लिए निकल गए। 

वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि मरीज को दो जगह गोली लगी है। गोली निकाल दिया गया है मरीज की स्थिति नाजुक है। फिलहाल आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है। उक्त घटना को लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूछताछ के दौरान इनके साथ लौट रहे कृष्णनंदन महतो ने बताया कि बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधी ने गाड़ी का ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया गया है।

पूछने के दौरान इन्होंने बताया कि इनके द्वारा भारत और नेपाल के बीच भारत नेपाल करेंसी का कारोबार किया जाता था। वहीं उसकी पत्नी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर कई भाईयो किं हत्या हो चुकी है। फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।