पटना में बेखौफ बदमाशों ने महिला के गले से झपट ली डेढ़ लाख की चेन, जांच में जुटी पुलिस

पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के साहित्य सम्मलेन के पास फल खरीदने आयी महिला के गले से बदमाशों ने डेढ़ लाख के सोने की चेन झपट ली। यहां सालीमपुर अरहरा से संगीता नाम की एक महिला फल खरीदने के लिए आयी थी। उसका पीछा कर रहे एक काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से डेढ़ लाख के सोने की चेन झपट कर फरार हो गया है।
वहीं भीड़ भार वाले इलाके में इस तरह की वारदात से पुलिस की गश्ती पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि घटना के बाद मिली सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कंकड़बाग थाना क्षेत्र में झपट लिये पर्श
वहीं दूसरी घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी की है। यहां राशि कुमारी से बदमाशों ने पर्श झपट कर भाग गया। महिला ख़रीदारी कर रही थी। पीड़िता ने कहा कि उसके पर्श में कीमती मोबाइल 3 एटीएम कार्ड और कुछ कैश थी, जिसे बदमाश लेकर फरार हुए है। कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।