कटिहार में बेख़ौफ़ चोरों का अनोखा कारनामा, एसपी के घर में की लाखों की चोरी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

कटिहार में बेख़ौफ़ चोरों का अनोखा कारनामा, एसपी के घर में की लाखों की चोरी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

KATIHAR : हाल के दिनों में कटिहार जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चोरों ने एसपी के पैतृक घर को ही अपना निशाना बनाया है। घटना फलका थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां लखीसराय के एसपी के पुश्तैनी घर के साथ एक और घर और एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने ज्वेलरी सहित कीमती बर्तन, नगद रुपए और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। लखीसराय एसपी पंकज कुमार की वृद्ध मां घर में सोई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि पास के एक घर और दुकान को भी चोरों ने अपना शिकार बनाते हुए घर में और दुकान में रखें सामान को लेकर चंपत हो गए।

एसपी के घर में चोरी के बाद गांव में चर्चा है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों में से पुलिस अधीक्षक के घर में जब चोरी हो सकती है, तो आम लोगो का घर कितना सुरक्षित होगा। फिलहाल वारदात की सूचना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks