मरीन ड्राइव पर महिला कांस्टेबल को मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती, पुलिस तहकीकात में जुटी

मरीन ड्राइव पर महिला कांस्टेबल को मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती, पुलिस तहकीकात में जुटी

PATNA- मरीन ड्राइव पर पुलिस की तथाकथित चौकसी के बावजूद कांस्टेबल को गोली लग गई.राजधानी में बुधवार को अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ अलग अलग थाना क्षेत्रों में खूनी खेल खेला है सुशासन राज में जहां अपराध पर लगाम और घटनाओं का ग्राफ चरम पर है मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर एक महिला कांस्टेबल को घूमने के दौरान हाथ में गोली लगी है।घायल महिला सिपाही का नाम पम्मी खातून अपनी पूर्णिया में पदस्थापित महिला दरोगा शबाना आजमी नाम की दोस्त के साथ मरीन ड्राइव घूमने आई जहां सेल्फी खिंचवाने के दौरान एक गोली उसके बांह में जा लगी है ।बताया जा रहा कि बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और गोली पम्पी की बांह में लगी। वारदात एलसीटी घाट के सामने की है। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। आनन-फानन में महिला सिपाही को अस्पताल पहुंचाया गया। 

घायल महिला सिपाही पम्मी खातून को पीएमसीएच में इलाजरत कराया गया है।घायल महिला सिपाही की स्थिति डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बतलाया है।महिला मित्र शबाना आजमी के बयान पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

जिंदगी 'रील' के लिए 'रियल' स्टंट करने पर मजबूर कर रही है। सोशल मीडिया का संगम बेडरूम तक पहुंच चुका है. इंसान हर एक्टिविटी में कंटेंट खोजता है। दैनिक जीवन की सभी दिनचर्या 'रील' बन गई है. खाते, सोते, जागते और काम करते लोग कैमरे के पास रहना चाहते हैं. हर एक लम्हा रिकॉर्ड करना चाहते हैं. इन दिनों जिंदगी 'रील' बन गई है. जिसके लिए लोग 'रियल' में खतरे उठा रहे हैं. मनोवैज्ञानिक रिसर्च बताते हैं कि इंसान को दूसरों की जिंदगी में क्या चल रहा है. ये जानकर काफी रोमांच अनुभव करता है. इंसानों की इस प्रवृत्ति पर कई टीवी शो भी बने हैं.