एसएसबी सीमा चौकी के पास गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, लाखों की फसल जलकर हुई राख

BETIA : प.चम्पारण के बगहा एसएसबी 21वीं वाहिनी सीमा चौकी के पास थारी गाँव की बस्ती से लगभग 20-30 मीटर पर स्थित गन्ने के खेत में आग लगने से एक लाख रुुपये से अधिक गन्ना का फसल जल गया ।
ग्रामीणों ने सीमा चौकी थारी के समीप में स्थित हवाई पट्टी में कार्यरत चौकीदार के माध्यम से सीमा चौकी में सूचित करते हुये बताया कि थारी गाँव से समीप संतोष यादव पुत्र स्व. विनोद यादव के गन्ने के खेत में आग लग गई है ,संयोगवश निरीक्षक अभय कुमार सिंह ,समवाय प्रभारी रामपुरवा के द्वारा आज सीमा मित्रों के साथ सीमा चौकी थारी में बैठक की जा रही थी, इसी दौरान यह खबर संज्ञान में आते ही सर्वप्रथम अग्निशमन दल के संपर्क नं० 112 पर सूचित किया गया तथा अविलम्ब निरीक्षक अभय कुमार सिंह अन्य 10 बलकर्मी व सीमा मित्रों तथा आग बुझाने वाले यंत्रों को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया गया,
इस आग के कारण लगभग 01 एकड़ गन्ना की खेती का नुकसान हो गया है, किन्तु सीमा चौकी थारी के बलकर्मियों व सीमा मित्रों के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्ने के खेत व थारी गांव में संभवतः फैलने वाले आग पर काबू पाया गया, जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा सीमा चौकी थारी के एसएसबी जवानों की काफी सराहना की गई ।