फुटबॉल प्रेमियों का इंतजार खत्म, 14 जून से शुरू हो रहा है महामुकाबला

आईपीएल का शोर अब थम गया है. जिसके बाद खेल प्रेमियों की नजर रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फुटबॉल फीफा विश्व कप-2018 है. यह महामुकाबला एक महीने तक चलेगा और इस में दुनिया भर की 32 टीम भाग ले रही है. फीफा विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीम पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रही है. इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 की विजेता टीम को 38 मिलियन डॉलर (255 करोड़ रुपए) दिया जाएगा.
फुटबॉल विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीम को मिलेगा ईनाम
रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों को इनाम मिलेगा. सभी टीम को ईनाम के रूप में 400 मिलियन डॉलर (2684 करोड़ रुपए) मिलेंगे. यह राशि 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 42 मिलियन डॉलर (281 करोड़ रुपए) ज्यादा है. वहीं फाइनल मैच हारने वाली टीम को 188 करोड़ रूपये की ईनामी राशि दी जाएगी.
तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को 161 और 148 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पांचवा से आठवां स्थान पाने वाली टीम को 107 करोड़, नवमें से लेकर सोलहवें नंबर तक रहने वाली टीम को 54 करोड़ और फीफा के नियमानुसार, 17वें से 32वें स्थान पर रहने वाली हर टीम को 54 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. यदि वर्ल्ड कप मैच के दौरान कोई खिलाड़ी घायल होता और वह किसी क्लब से जुड़ा है तो ऐसे में उसके चोटिल होने से क्लब को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए फीफा ने 900 करोड़ रुपए का अलग से बजट रखा है.