आरा सदर अस्पताल के ओटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अस्पताल प्रबंधक ने दिखाई बहादुरी, जान पर खेलकर आग पाया काबू

आरा सदर अस्पताल के ओटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अस्पताल प्रबंधक ने दिखाई बहादुरी, जान पर खेलकर आग पाया काबू

ARA : आरा के सदर अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब अस्पताल के ओटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आग की वजह से डॉक्टर भी ऑपरेशन छोड़कर बाहर की ओर भाग गए। मरीज और उनके परिजनों के बीच भी भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से ओटी पूरी तरह से काला पड़ गया है। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। वहीँ सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के प्रबंधक, डीपीएम, डैम एवं उपाधीक्षक डा. अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। 

लेकिन अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत ने अपनी जान की परवाह नही करते हुए आरा सदर अस्पताल के ओटी रुम में शॉर्ट सर्किट से लगे आग को बढ़ने से रोक दिया। हालाँकि इस  दौरान  शशिकांत बेहोश होकर अस्पताल में गिर गए। लेकिन इनके प्रयास के कारण आग से ज्यादा नुकसान नही हो पाया। जिसके लोग अस्पताल प्रबन्धक की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Editor's Picks