सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, आननफानन में सभी मरीजों को निकाला गया बाहर, हुआ बड़ा नुकसान
खबर सासाराम के सदर अस्पताल से जुड़ी है, जहां देर शाम आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में यह अगलगी की घटना हुई है। जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को निकालने का काम शुरू हुआ। वहीं अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने में सफलता पाई। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस घटना में सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
शार्ट सर्किट से आग लगने की बात
अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. जैसे ही यहां आग लगने की खबर मिली, मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. उसके बाद वार्ड के बिजली सप्लाई को बंद किया गया, जिसके बाद फायर सिलेंडर से आग बुझाया गया। वार्ड में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, कितना नुकसान हुआ है, यह बताना मुश्किल है।
REPORT - RANJAN SINGH