गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से लगी आग ने छह घरों को किया खाक, लाखों का जेवर और नगदी जले

HAJIPUR : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के वार्ड संख्या 01 में गैस सिलेंडर टंकी ब्लास्ट होने से छह घर जल गए। वहीं अगलगी की घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भिड़ जुट गई। लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते दिखें। इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सम्बन्धित थाने की पुलिस अधिकारी को दिया जिसके बाद मौके से पहुंचकर अग्नि शमन विभाग ने आग पर काबू पाया है। लेकिन तब तक सभी घरों के सामान जल गए थे।

बताया गया है कि शंकर राय के घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया है और आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जंगली राय, अलख राय, रवि राय, गुड्डू कुमार समेत छः लोग का घर आग की लपेटे में आ गया और जल गए। 

आग लगने से घर में रखे बर्तन कपड़ा गोदरेज अनाज नगदी रुपया जेवर सभी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

REPORT - RISHAV KUMAR