सीतामढ़ी में अगलगी भी भीषण घटना, जिंदा जल गई दो जिंदगी, सात दुकानें राख

SITAMADHI : सीतामढ़ी में बुधवार देर रात होटल में भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पास के सात दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक न सिर्फ सातों दुकान जल गई। बल्कि इस हादसे में एक मासूम बच्चा और एक मूक बधिर युवक भी जलकर अपनी जान गंवा बैठे। दोनों की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया।

दो लोगों के जिंदा जलने की यह दर्दनाक घटना जिले के एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि चौक के पास संचालित होटल में रखे छह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे आग और भड़क गई। इस इस दौरान दो लोग जिंगा जल गए। जिनकी पहचान 

आगजनी की सूचना पर मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया। होटल संचालक शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र मीनापुर बलहा गांव निवासी बैजू प्रसाद की छह साल की बच्ची भारती कुमारी और होटल संचालक संजय कुमार के होटल में कार्यरत नौकर मूक बधिर युवक कुंदन कुमार के रूप में की गई है।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान आगजनी में सात दुकानों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

सीतामढ़ी से दिल दहलानेवाला मामला सामने आया है। एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप होटल में आग लग गई।आगजनी में मासूम बच्ची और एक मूक-बधिर युवक जिंदा जल गए। 

ये दुकानें जलीं

जली दुकानों में जले दुकानों में जेनरल स्टोर्स, होटल, मिठाई दुकान, मोटरसाइकिल वर्कशॉप, पान दुकान आदि शामिल हैं। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दलबल के साथ गुरुवार की सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया है। पीड़ित के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।