पूर्व डीजीपी के घर के पास अपराधियों का तांडव, बुद्धा कॉलोनी थाना से महज 500 मीटर पर गोलीबारी , घर में घुस कर लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश ,पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

पूर्व डीजीपी के घर के पास अपराधियों का तांडव, बुद्धा कॉलोनी थाना से महज 500 मीटर पर गोलीबारी , घर में घुस कर लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश ,पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

पटना-  पूर्व डीजीपी के घर के पास अपराधियों ने  तांडव किया है.  शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत विजय शर्मा के घर में रणजीत यादव और मुसाफ़िर राय कई लोगों के साथ घुस कर विजय शर्मा पर हमला किया और लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश की .मामला ज़मीन विवाद का बताया जा रहा हैं. विजय शर्मा का कहना हैं उनकी ज़मीन पर जो बाउंड्री वाल हैं उसको रणजीत यादव और उनके लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया हैं और उनके घर में घुस कर शनिवार को उनके हमला किया गया हैं. साथ ही रणजीत यादव के लोगों ने उनकी ज़मीन पर आकर गोलीबारी करने की बात सामने आई हैं . फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने की बात से इंकार किया है.

वही मामले का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया हैं .जिसमे विजय शर्मा के घर में रणजीत यादव अपने लोगों के साथ घुसते साफ़ नज़र आ रहा हैं , घर में घुसने के बाद विजय शर्मा पर हमला करके उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया हैं . 

इस मामले में दोनों पक्ष के तरफ़ से बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं . थाना ने करवाई करते हुए इस मामले में 4 लोगों को अभी तक गिरफ़्तार किया हैं . बहरहाल स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न उठा रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि व्यक्ति अबर अपने घर में हीं सुरक्षित नहीं होगा तो और कहां होगा. सवाल है कि पूर्व डीजीपी के घर के पास अपराधियों का तांडव हो जाता है तो आम आदमी का क्या होगा.