कैमुर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

कैमुर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार पूरे मामले की जांच में जुट गए। घायलों की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार व आकाश कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। 

इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. जिन दो लोगों को गोली लगी है उसमें नीतीश और आकाश का नाम शामिल है। एक को पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। किस मामले को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है अभी यह कंफर्म नहीं हो सका है। घायल पक्ष के द्वारा कोई आवेदन अभी नहीं दिया गया है लेकिन पूरे मामले की जांच चल रही है।

रिपोर्ट- देवव्रत तिवारी

Editor's Picks