नवादा में शादी समारोह में हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली, इलाके में दहशत

नवादा में शादी समारोह में हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली, इलाके में दहशत

NAWADA:  नवादा में शादी समारोह के बीच गोली चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान किसी युवक ने अचानक गोली चला दी। वहीं यह गोली की अवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना में एक युवक को गोली लग गई। युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, पूरा मामला जिले के नेमदारगांज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में युवक को गोली लग गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर किया गया। जख्मी युवक की पहचान नालंदा जिला के बेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी सुबेलाल चौहान का पुत्र सुधीर चौहान की रूप में किया गया है।

परिजनों ने बताया कि सुधीर चौहान अपनी बहन के घर शादी समारोह में आया हुआ था। बहन के पड़ोस के घर में शादी समारोह हो रहा था। तभी जयमाला के समय किसी ने गोली चलाई और गोली सुधीर चौहान के पैर में जा लगी। गोली किसने चलाई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। अचानक खून निकलना शुरू हो गया तो लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। 

खून देखकर बारात में आए लोग इधर-उधर भागना शुरू हो गए। तुरंत जख्मी हालत में युवक को लोगों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोली लगने वाले युवक की पहचान की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks