Patna news:बर्थडे पार्टी में पहले छलका जाम फिर महिला डांसर से गंदा काम,आधी रात को पटना पुलिस का छापा, तीन धराए

Patna news:बर्थडे पार्टी में पहले छलका जाम फिर महिला डांसर से गंदा काम,आधी रात को पटना पुलिस का छापा, तीन धराए

Patna news: राजधानी  पटना में एक बर्थ डे पार्टी में नर्तकी के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शिवम दुबे , अमन कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे. 

दरअसल ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है जहां एजी कॉलोनी के एक निजी मकान  में शनिवार की रात  बर्थ डे पार्टी चल रही थी.शास्त्री नगर थाना पुलिस की गस्ती टीम ने एक महिला की चीख चील्लाहट सुनी तो सचेत हो गई.  छानबीन की जिसके बाद मामले पर कार्रवाई पुलिस ने की है.

 पीड़िता ने बताया की अंकित कुमार के द्वारा उसके मित्रों को बर्थ डे पार्टी में महिला को नृत्य करने के लिए बुलाया गया था. जिस दौरान अवैध शराब और अन्य नशे में धुत कुछ युवकों ने पार्टी में नृत्य कर रही नर्तकी के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास किया जिसके ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया और महिला के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार  

Editor's Picks