कटिहार के महानंदा बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में भ्रष्टाचार का बाढ़! अधिकारी भी दबे स्वर में सच्चाई कर रहे हैं स्वीकार
कटिहार के महानंदा बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में भ्रष्टाचार का बाढ़ आया हुआ है, बिना काम किए हीं इस कार्यालय में अनुबंध पर बहाल कर्मी ऑफिस के बाबू की मिली भगत से दैनिक रूप से राशि की उगाई कर रहे हैं,
महानंदा बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जुड़े इस भ्रष्टाचार का पोल खोलते हुए एल जी पी (आर) के नेता कपिल देव पासवान ने कहा कि बाढ़ के बिभीशिका को देखते हुये लगभग पांच माह के लिए इस कार्यालय में अनुबंध के आधार पर तीन लोगों को बेतार कक्ष मे बहाल किया जाता है मगर बाढ़ के सुचना को लेकर अति महत्पूर्ण बेतरकाक्ष में अधिकतर समय कोई नहीं रहते हैं और इस नाम से फर्जी बिल निकासी करवा लिया जाता है,
उन्होंने नाम के साथ पिछले कई सालों से हो रहा है इस भ्रष्टाचार पर हल्ला बोल दिया है, बड़ी बात यह है कि इस ऑफिस में कार्यरत अधिकारी भी भ्रष्टाचार इस मामले पर मोहर लगाते हुए कहा कि पिछले साल भी चंदन जो प्राइवेट स्कूल के टीचर है और उनके भाई किराना दुकान संचालन करने वाले अजय को बेतरकाक्ष में अनुबंध पर बहाल किया गया था
मगर चंदन अपने साथ-साथ अपना भाई के सिग्नेचर करके रुपया ले जाता था जिसकी सूचना पिछले साल ही वरीय अधिकारी को दे दिया गया था मगर इस साल फिर वह ऑफिस के ही कुछ लोगों के साथ मिली भगत कर फिर से बहाल हो गया है, महानंदा कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि अब इस बहाली की वजह पर जानकारी वरीय अधिकारी ही दे पाएंगे।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह