मात्र 200 रुपए के लिए प्रिंसिपल ने 5वीं कक्षा के छात्र को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मामले का खुलास तो परिजनों के उड़े होश !
KATIHAR: बिहार के कटिहार में बीते दिन एक 5वीं कक्षा के मासूम की संदिग्ध मौत स्कूल में हो गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि महज 200 रुपए के लिए विद्यालयके प्रिंसिपल ने एक दूसरे छात्र के साथ मिलकर 5वीं कक्षा के छात्र को मौत के घाट उतार दिया था। दोनों आरोपियों ने मिलकर छात्र की गला घोट कर हत्या कर दिया जिसके बाद इसे आत्महत्या बताने के लिए शव को फंदे से टांग दिया। वहीं पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए प्रिंसिपल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला कटिहार के मनसाही थाना से जुड़ा है। छह सितंबर के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है मनिहारी थाना क्षेत्र के जिशु कुमार जो की कक्षा 5 का छात्र था, इसी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था। पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय के प्रिंसिपल कमल कुमार निराला ने जिशु को 200रू देकर कुछ सामान मंगवाने के लिए भेजा था। इस दौरान जिशु से रुपया खो गया। जिसको लेकर सनकी प्रिंसिपल कमल कुमार निराला बेहद आक्रोशित हो गये ओर उन्होंने इसके लिये जिशु के परिजनों से शिकायत के साथ-साथ जिशु का पिटाई भी किया था। बाद में परिजनों के द्वारा 200रू दे देने का आश्वासन के बाद यह मामला कुछ देर के लिए तो शांत हो गया था लेकिन प्रिंसिपल के मन में जिशु को पनिशमेंट देने की और चाहत थी।
इसलिए दूसरे दिन यानी 6 सितंबर को फिर से प्रधानाध्यापक कमल कुमार निराला ने जिशु को यूरिनल(पेशाव घर )गंदा रखने के आरोप में रूम में बंद कर जबरदस्त पिटाई कर दिया। जिससे जिशु की जान चली गई। इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के एक छात्र मोहम्मद राजा को बुलाकर उसके साथ मिलकर जिशु के डेड बॉडी को फंडे से लटका दिया।
हालांकि पूरे मामले की जाँच करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक कमल कुमार निराला और छात्र मोहम्मद राजा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर एसडीपीओ कटिहार ने कहा कि, विद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए आत्महत्या के दलील को परिजन पहले ही खारिज करते हुए इस मामले को हत्या बता रहे थे और लगातार इंसाफ की मांग कर रहे है। फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है, जबकि आरोपी प्रधानाध्यापक अपने आप को बचाने के लिए अब भी गोल मटोल जवाब दे रहे हैं।
कटिहार से श्य़ाम की रिपोर्ट