करण के लिए फहरिना ने तोड़ दी धर्म की दिवार, खुशबू बनकर कोर्ट में रचाई शादी, कहा-मुझे साजन के घर जाना है...

MUZAFFARPUR :  मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला पहुंचा। जहाँ प्रेम को पाने के लिए फरहिना धर्म की दीवार तोड़कर खुशबू बनकर करण नाम के युवक से शादी करने पर अड़ गई। 

 

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने फरहिना खातून कोर्ट पहुंची और कहा कि वो करण से ही शादी करेंगी और उसके साथ ही रहेगी। युवती की जिद देखकर मौके पर मौजूद लोग भी अचंभित थे। 

मिली जानकारी के मुताबिक करण और फरहिना मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं। डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। लेकिन दोनों के बीच धर्म की दीवार शादी में बाधा बनकर खड़ी हो गयी। 

लेकिन प्रेमी जोड़े के जज्बात के आगे धर्म की दिवार टिक नहीं सकी। फरहिना ने खुशबू बनकर करण के साथ मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद समाज के लोगों ने धर्म को लेकर सवाल उठाया तो उसने सीधे कहा कि वो हिन्दू बनेगी और करण के साथ ही रहेगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट