दहेज की चंद टुकड़ों खातिर ससुराल वालों दहेज दानवों ने ली बहू की जान, हत्या कर शव को अस्पताल में छोड़कर हुए फरार

PATNA : दहेज दानवों ने विवाहिता की हत्या कर शव को छोड़कर फरार हो गए , दहेज में पैसा और बाइक न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहित महिला की हत्या कर शव को छोड़कर फरार हो गए। मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हन बाजार थाने क्षेत्र के कुकरी बिगहा गाव की है। नविवाहिता की पहचान विनीता कुमारी के रूप हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है ।
मृतका के चाचा अरविंद कुमार ने बताया कि मैं भतीजी विनीता कुमारी की बड़े ही धूमधाम से चार साल पहले कुकरी बिगहा गाव में वीर यादव के साथ अपनी शक्ति अनुरूप उससे बढ़ चढ़ कर दान दहेज देकर शादी किया था। लेकिन शादी कुछ दिनों बाद से दहेज लोभियों ने मोटर साइकिल और सोने की चेन के साथ कई चीजें मांगने शुरू कर दिया , उसके बाद से मेरी भतीजी के साथ मारपीट गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने करने लगे।
इस बीच हमलोग एक सोने की चेन दिया, लेकिन वे लोग नहीं माने फिर से मोटर साइकिल भी दहेज के रूप में मांगने लगे। सोने के चैन देने के बावजूद फिर भी दहेज लोभियों दानवों की पेट नहीं भरी। वे लोग लगातार विनीता कुमारी के साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे, कई बार मारपीट कर जख्मी भी कर दिया ।
अस्पताल में शव छोड़कर भागे ससुरालवाले
इस दौरान हमलोग वहा कई बार जाकर इसके ससुराल वालों को समझने बुझाने की भी प्रयास किया लेकिन वे लोग कहा रुकने वाले थे । इसी बीच सूचना मिली कि उसे बिहटा के किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जब हमलोग वहां गए तो वहा पर उसकी डेड बॉडी बेड पर पड़ी मिली । उससे पहले की हमलोग वहा पहुंचते इससे पहले ही वहां से शव को छोड़कर ससुराल वाले वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
वहीं पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक महिला की शव पोस्टमार्टम के लिए आई है। इसकी मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगा।
मामले में थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कुकरी बीघा गाव निवासी एक विवाहिता महिला विनीता कुमारी के रूप में हुई है । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया । पीड़िता के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद विनीता के हत्या के आरोपी उसके ससुराल वालों घर छोड़कर फरार हो गए हैं । पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।