खगड़िया में छह महीने में दूसरी बार बदमाशों ने पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में छह महीने में दूसरी बार बदमाशों ने पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

KHAGARIA : जिले में एक बार फिर बदमाशों ने पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया है। इस घटना में पत्रकार बाल बाल बच गए हैं। बता दें की इससे पूर्व में भी पत्रकार के बहन को बदमाशों ने दो गोली मारकर जख्मी किया था। 

घटना गोगरी थाना इलाके के शिरनिया गांव की बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही खगड़िया पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। वहीँ घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।

बताते चले की करीब सात माह पहले भी बदमाशों के निशाने पर पत्रकार थे। लेकिन जब देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश उसके घर में घुसे तो वहां उसकी बहन पर गोलियां बरसा दी। पत्रकार की बहन को दो गोली मारी गई। गोली लगने से जख्मी युवती का बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था।

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट

Editor's Picks