मुजफ्फरपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से तकरीबन 50 लाख मूल्य की विदेशी शराब बरामद

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज़ नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं इन शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है।
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल दादर रोड में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक बंद गोदाम में पटना मध निषेद्य की टीम और अहियापुर थाना की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।
दरअसल पटना मध निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल दादर रोड के एक गोदाम में विदेशी शराब की बड़ी खेप शहर के कई हिस्सों में खपाने के लिए उतारी गई है। वहीं गुप्त सूचना के आलोक में पटना मध निषेध की टीम मुजफ्फरपुर आकर अहियापुर थाना पुलिस के साथ गोदाम पर छापेमारी की
हालांकि छापेमारी में शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस की छापेमारी में उक्त गोदाम से तकरीबन 500 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है जिसके बाद पुलिस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है