बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सपरिवार गणेश चतुर्थी पर की गणपति की पूजा-अर्चना, लोगों के सभी विघ्नों को दूर करने की कामना
MUMBAI : बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी अपने मुम्बई स्थित आवास पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सिद्धिविनायक श्री गणपति बप्पा की सपरिवार पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्री सहनी विघ्नहर्ता भगवान श्री गणपति बप्पा से जनमानस के सुख, शांति व समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को मुंबई स्थित आवास पर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर सपरिवार पूजा अर्चना की। इस दौरान पूरा इलाका भक्ति भाव में डूबा है। सुबह पूर्व मंत्री के परिजनों द्वारा बप्पा का स्वागत किया गया । पूजा के दौरान भगवान गणपति को लड्डू का भोग लगाया गया और आरती उतारी गई।
पार्टी के प्रमुख सहनी ने कहा कि आज प्रथम देवाधिदेव गणेशजी चतुर्थी है। उन्होंने गणेश चतुर्थी पर लोगों को शुभकमना देते हुए कहा कि विघ्नकर्ता गणपति सभी लोगों के जीवन से विघ्नों को दूर कर मंगल करें। गणपति जनमानस को सुख, शांति व समृद्धि तथा खुशहाली दें, यही कामना है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश बिहार के विकास के विघ्नों को दूर करें और यहां के जनमानस के कष्टों को दूरकर सभी को समृद्ध बनाएं।