रोहतास में कांग्रेस पर जदयू के पूर्व विधायक ने किया जोरदार हमला, कहा पार्टी लड़ रही नेता प्रतिपक्ष बनने की लड़ाई

रोहतास में कांग्रेस पर जदयू के पूर्व विधायक ने किया जोरदार हमला, कहा पार्टी लड़ रही नेता प्रतिपक्ष बनने की लड़ाई

SASARAM : जदयू के पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार ने कहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनने की लड़ाई लड़ रहे है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से कांग्रेस के लोग 56 सीट लाने की कोशिश में है, लेकिन इस बार भी उन्हें यह नसीब नहीं होगी। 

उन्होंने काराकाट में पवन सिंह को लेकर कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में पवन सिंह अपने भाई को मुखिया का चुनाव नहीं जीतवा सके, तो लोकसभा चुनाव में उनकी क्या स्थिति होगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिला के सुअरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद काराकाट सीट पर पूरा समीकरण स्पष्ट हो जाएगा। 

भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह के लोकप्रियता को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता है। उनके आने के बाद तमाम तरह की बातें सिमट कर रह जाएगी। जनता दल यूनाइटेड के पार्टी कार्यालय में संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार संबोधित कर रहे थे।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट


Editor's Picks