वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार, शोक संतृप्त परिवार को दिया दिलासा

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व  मंत्री अजीत कुमार, शोक संतृप्त परिवार को दिया दिलासा

DARBHANGA : राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार सोमवार को VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पैतृक गांव दरभंगा जिले के बिरौल पहुंचे, जहां मुकेश सहनी से मुलाकात कर उनके पिता के जघन्य हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर श्री कुमार ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं मृतक को श्रद्धांजलि दी एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों  को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा मुखिया इंद्र मोहन झा, साकेत रमन पांडे, मंकू पाठक, कमलेश कांत गिरी, विनय ठाकुर, मुजफ्फरपुर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, युवा नेता अमन कुमार आदि प्रमुख थे।

बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की उनके ही घर में गांव के कुछ लोगों ने नृशंस रूप से हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

Editor's Picks