छठ पर्व पर भीषण त्रासदी,सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को लील लिया
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों रिश्ते में सास-बहू और पोता थे. महिला अपनी बहू अपने पोते के साथ छठ देखने के लिए जा रही थी. तभी तीनों को एक बेकाबू गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
N4N डेस्क: लोक आस्था और उल्लास के महापर्व छठ पर जिले में गहरा मातम छा गया। मंगलवार को, छठ घाट पर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने रेवासा गांव की खुशियों को पल भर में छीन लिया।
मातम में बदली आस्था की यात्रा
यह हृदय विदारक घटना उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर पचफेड़वा के पास हुई। रेवासा गांव की कुमारी देवी (55), उनकी बहू चांदनी देवी (27), और 5 वर्षीय पोता सौरभ छठ देखने के लिए रेवसा पचफेड़वा घाट की ओर जा रहे थे। तभी एक बेकाबू और तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह परिवार कोतवाली अलीनगर क्षेत्र का रहने वाला था। इस अचानक आई विपदा से पूरा गांव सदमे में है, और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुरक्षा इंतजामों के बावजूद हादसा
प्रशासन ने छठ की तैयारियों को लेकर बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की थी। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार घाटों और संवेदनशील क्षेत्रों का चक्रमण कर रहे थे। इसके बावजूद, यह दुर्घटना प्रशासनिक प्रयासों पर एक सवाल खड़ा करती है। पुलिस ने अज्ञात फरार वाहन की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं और मामले की जांच में जुट गई है।
डूबने की घटनाएं भी सामने आईं
जिले में छठ पर्व के दौरान कई क्षेत्रों से करीब आधा दर्जन युवकों के डूबने की घटनाएं भी सामने आई हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी तालाबों और घाटों पर पुलिस बल तैनात किया था। महिलाएं जहां अपने परिवार की लंबी उम्र और सलामती के लिए कठिन व्रत रखती हैं, वहीं पर्व के दिन एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।