एक करोड़ की ऑडी कार से चार बोतल विदेशी शराब बरामद, युवक और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार

BANKA :- शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है। जिसमें सोमवार देर रात दर्दमारा चेकपोस्ट के पास उत्पाद टीम ने एक करोड़ की ऑडी कार से शराब बरामद किया है। मामले में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में उत्पाद की टीम ने कार मालिक शक्ति प्रताप, पिता एके वर्मा ,ग्राम एलडी कॉलोनी थाना आशियाना जिला लखनऊ ,उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष और उसके महिला मित्र अफसाना रहमान, पिता मोतिउर रहमान ,ग्राम कोटा वर्मी थाना शक्ति नगर, जिला सोनगढ़, राज्य उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को 3 लीटर विदेशी शराब, चार बोतल विदेशी ( कार की डिक्की से बरामद) शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और ऑडी कार को जब्त किया गया।
उत्पाद टीम ने बताया कि इन दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।