BIG BREAKING : गोपालगंज में स्नान के दौरान पोखर में डूबे चार बच्चे, दो की लोगों की तत्परता से बची जान, डूबने से भाई बहन की हुई मौत
GOPALGANJ : जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास स्थित पोखरे में डूबने से एक भाई-बहन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में विजयीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मोहम्मद अंसारी की 8 वर्षीय बेटी शबनम खातून और स्वर्गीय इद्रीश अंसारी के 9 वर्षीय बेटा इम्तियाज अंसारी के रूप में की गई। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि इम्तियाज अंसारी और उसकी चचेरी बहन शबनम खातून के अलावा चार बच्चे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खुदाई किया गए पोखरे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूबने लगे। पोखरे में डूब रहे बच्चो पर एक व्यक्ति की जब नजर गई तो तत्काल उसने पोखरे में छलांग लगा कर दो बच्चो को बचाया। हालाँकि दो बच्चो को ही बचाने में वह सफल रहा।
इस बीच आस पास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। तब तक दोनो भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतका आपस में चचेरे भाई और बहन थे। बताया जाता है कि मृतक इम्तियाज अंसारी दो भाई और एक बहन था। भाइयों में सबसे छोटा था। जबकि शबनम खातून चार बहन और एक भाई में छोटी थी। फिलहाल इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई हैं।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट