Bihar News: एक साथ गायब हुई 4 नाबालिग लड़कियां, हो गया बड़ा कांड, पुलिस ने शुरू की तलाश
Bihar News: एक साथ चार मासूम नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।

Bihar News: बेतिया के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव में शनिवार का दिन मातम में बदल गया, जब एक साथ चार मासूम नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। मवेशियों के लिए चारा लेने निकलीं ये बच्चियां अचानक कहां गायब हो गईं, यह सवाल पूरे गांव को डरा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस गहन जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
शनिवार सुबह करीब 8 बजे सेमरी अंसारी टोला की चार नाबालिग बालिकाएं घर से चारा काटने के लिए निकली थीं। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ देर बाद उन्हें गांव के पीछे एक बगीचे में एक साथ देखा गया था। इसके बाद जैसे जमीन निगल गई, चारों बच्चियों का कोई पता नहीं चला। जब दोपहर तक वे घर नहीं लौटीं, तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घंटों तक गांव और आसपास के इलाकों में ढूंढने के बावजूद जब कोई खबर नहीं मिली, तो शाम 6 बजे बेहाल परिजन नवलपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस हृदयविदारक घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मां-बाप अपनी बेटियों के नाम पुकारते हुए बेसुध हो रहे हैं, जबकि गांव के अन्य लोग भी गहरी चिंता में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है और आशंका जताई है कि कहीं उनकी मासूमों का अपहरण तो नहीं हो गया।
मामले की गंभीरता को समझते हुए नवलपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और प्राथमिकी दर्ज कर बच्चियों की तलाश तेज कर दी है। सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस रहस्यमय गुमशुदगी की पड़ताल में जुटी हैं और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है। शहर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं पुलिस लगातार परिजनों से संपर्क कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा रही है।
सेमरी भवानीपुर की यह घटना पश्चिम चंपारण ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में नाबालिगों की सुरक्षा पर एक गंभीर बहस छेड़ गई है। अब सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह कब तक इन मासूम बच्चियों को ढूंढकर उनके परिवारों को राहत पहुंचाती है।