बक्सर में चतुष्कोणीय मुकाबला, भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार
बक्सर- सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों- बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, सासाराम और जहानाबाद पर मतदान जारी है. बक्सर लोकसभा सीट की बात करें तो सुबह 9 बजे तक बक्सर में 8.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. 19 लाख 23 हजार 164 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर संसद के लिए अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं. यहां मुख्य लड़ाई राजद के सुधाकर सिंह और भाजपा के मिथिलेश तिवारी के बीच है.
बक्सर में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर कर रहे हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है.
बक्सर लोकसभा सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. यहां से भाजपा ने वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काट कर जहां मिथिलेश तिवारी को उतारा है राजद ने सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके के कद्दावर यादव नेता ददन पहलवान भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. जनता इनके भाग्य का फैसला कर रही है. 4 जून को पता चलेगा कि जनता ने किसको अपना प्रतिनिधि चुना है.