कटिहार में चार हाथ पैर वाले बच्चे ने लिया जन्म, परिजनों में छाई मायूसी

KATIHAR : कुदरत के अजीब अजीब कारनामे होते हैं। कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हापलागंज से डिलीवरी के लिए अनुराधा को परिजन सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया। जहां सोमवार की दोपहर अनुराधा का डिलीवरी सीजर कर के जब बच्चा को बाहर निकाला गया तो बच्चे को देखकर डॉक्टर नर्स और उनके माता-पिता दंग रह गए। 

बच्चे के चार हाथ चार पैर था जो पेट से चिपका हुआ था और बच्चे का सिर्फ एक सर था। जिसे देखते ही माता-पिता काफी चिंतित हो गए। हालांकि डिलीवरी के बाद भी बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। 

लेकिन बच्चे के माता-पिता एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि 3 बार अल्ट्रासाउंड कराया गया। लेकिन हर बार उनके द्वारा बच्चा स्वस्थ बताया गया था। लेकिन जब डिलीवरी हुई तो बच्चा विचित्र पैदा हुआ है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट