सड़क हादसे में राजद जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों की मौत, तेजप्रताप की शादी से लौट रहे थे अररिया

ARARIA : जिले में रविवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में राजद के जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के समीप हुई। मृतकों में राजद के किशनगंज जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम, इकरामुल हक बागी, राजद के दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू समेत स्कॉर्पियो ड्राइवर भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए अररिया से पटना आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद चारों अररिया के लिए रवाना हो गए। अररिया जाने के दौरान फारबिसगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने इकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक पोठिया के पास ड्राइवर किसी को बचाने के चक्कर में साइड देने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पर से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और मोड़ होने की वजह से वह संतुलन नहीं बना सका। इसके चलते गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली और दूसरे लेन पर आ रही ट्रक से जा टकराई। इस घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये। वहीं गाड़ी में सवार सभी चारो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक सभी लोग देर रात तेज प्रताप की शादी से लौट रहे थे। थके होने की वजह से ड्राइवर को आंख लग गई होगी और इसी वजह से हादसा हो गया। पहचान पत्र के आधार पर चारों की शिनाख्त की गई है। फिलहाल सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।