भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

कुशीनगर. जनपद के कोतवाली पडरौना पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघापट्टी के पास से एक संदिग्ध पिकअप वाहन पकड़ कर तलाशी ली तो कुल 49 गत्ता में कुल 2352 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गयी है. छानबीन में पिकअप का नम्बर प्लेट भी फर्जी निकला‌‌. 

शराब को तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में था. इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने शतीश कुमार पासवान पुत्र राजेश पासवान, अमित कुमार राय पुत्र सुरेन्द्र राय निवासी पानापुर लंगा थाना हाजीपुर जिला बैशाली (बिहार) और परवेज आलम पुत्र नाजिर अंसारी  ग्राम भिखारी पट्टी सपहा थाना कसया जनपद कुशीनगर हाल मुकाम नैनहा निकट बासी पुल थाना धनहा पश्चिम चम्पारन (बिहार) ,अखिलेश शर्मा पुत्र बिकाउ शर्मा  ग्राम प्रेमनगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया है.

उल्लेखनीय है की गिरफ्तार किए गये तस्करों में से अखिलेश शर्मा पर गैगेस्टर एक्ट सहित कइ मुकदमे पहले से दर्ज है. इन चारों के विरुद्ध  धारा 419,420,467,468 व 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.