पटना में रक्षा बंधन पर बसों में महिलाओं से लिए फ्री सेवा, नीतीश सरकार ने दिया राखी का गिफ्ट

पटना में रक्षा बंधन पर बसों में महिलाओं से लिए फ्री सेवा, नीतीश सरकार ने दिया राखी का गिफ्ट

PATNA : रक्षा बंधन को लेकर  नीतीश कुमार की सरकार ने पटना की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। यहां परिवहन विभाग ने 19 अगस्त कोने पटना की सिटी बस सेवा में सभी महिलाओं के लिए सफर निःशुल्क कर दी है। ताकि वे आराम से अपने भाइयों के घर पहुंच कर उन्हें राखी बांध सकें. फ्री सफर की ये सुविधा सभी वर्ग के महिलाओं के लिए लागू होगा।

रूट और टाइमिंग भी जान लीजिए ! 

जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9.30 बजे तक पटना की महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सुविधा दी गयी है. इन बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं-छात्राओं को टिकट के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा के मार्ग संख्या 111, 222, 444, 500, 555, 600, 888, 100, 200, 999 (पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बस) पर परिचालित बसों में निः शुल्क यात्रा कर सकती हैं। 

बसों में 65 फीसदी सीट आरक्षित

परिवहन विभाग ने सिर्फ महिलाओं के लिए सफर फ्री करने की घोषणा की है। बल्कि उसके साथ ही पटना की सभी सिटी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए गए हैं।


Editor's Picks