भोजपुर के चाणक्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड मेडिकल साइंस में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

भोजपुर के चाणक्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड मेडिकल साइंस में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

ARA : भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित चाणक्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड मेडिकल साइंस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिच्युशन के चेयरमैन डॉ अशोक गगन एवं सीईओ डॉ दिव्य ज्योति एवं अन्य फेकल्टी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर किया गया। 

वही चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिच्युशन के चेयरमैन डॉ अशोक गगन ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया की जीवन एक उत्सव है और उन्होंने सभी से पेशेवर क्षमता, कौशल, ज्ञान और अच्छे दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करे। सदैव सफल जीवन जीने के लिए मजबूत नींव का होना जरुरी है। वही उन्होंने सभी नवागंतुकों को अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इस प्रतिष्ठित संगठन से सभी ज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी। ताकि वे अपने जीवन में मील के पत्थर हासिल कर सकें।उन्होंने कहा की जिस कदर भारत फार्मा इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उसमें हमारे छात्र भी आगे बढ़कर के हिस्सा ले कर देश और समाज का नाम रोशन करें। 

वही सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने विद्यार्थी को अनुशासन में रहते हुए अपने जीवन में सदैव कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि आप सफलता हासिल कर सकें। आप सभी युवा है। इसलिए सदैव अपडेट रहकर नया सीखें और समाज में होने वाले बुरे कार्यों के प्रति भी सचेत रहकर जागरूकता लाएं। डॉ.ज्योति ने कही कि अगर देश की युवाशक्ति सो गई तो समझो देश बहुत पीछे चला जाएगा और फिर हम लोग गुलाम हो जाएंगे। इसलिए अच्छी शिक्षा एवं संस्कारों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने का कार्य करें। 

इसी क्रम में खईके पान बनारस वाला गाने पर एक्सप्रेशन के साथ जोरदार डांस किया। जूनियर छात्राओं ने मिक्स गानों पर डांस कर तालियां बटोरी। रैंप वॉक में छात्र-छात्राओं ने अपने अंदाज से सबका दिल जीता। ऋचा प्रभा को मिस फ्रेशर और बुलेट कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बेस्ट परफॉर्मर्स के लिए मो अज़हर एवं अजय कुमार को चुना गया। वही कार्यक्रम में आयोजित भिन्न भिन्न प्रोग्राम में अव्वल आने वाले छात्रों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या मीनू शुक्ला, मनजीत कुमार, आशीष सिन्हा , डाक्टर अजय राय, किरण कुमारी,पंकज कुमार,दीपक कुमार,जयराम,मीनाक्षी, रुखसार आदि मौजूद थे।

Editor's Picks