भागलपुर के कई गांवों में गंंगा के बाढ़ का कहर, NDRF की दो टीमों ने 5 सौ लोगों को बचाया, जलमग्न हुए कई इलाके

भागलपुर के कई गांवों में गंंगा के बाढ़ का कहर, NDRF की दो टीमों ने 5 सौ लोगों को बचाया, जलमग्न हुए कई इलाके

BHAGALPUR: बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है। इससे नवगछिया में स्थिति गंभीर होती जा रही है। गंगा नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और गोपालपुर बिंद टोली बांध के ध्वस्त होने से नवगछिया अनुमंडल के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। पानी का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है और गंगा का जलस्तर हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है। जिससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो रही है। गोपालपुर के धरहरा क्षेत्र में पानी प्रवेश कर चुका है, और कई गाँव जलमग्न हो गए हैं।  

वहीं इस स्थिति को संभालने के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की दो टीमें लगभग 60 कर्मियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गई हैं। इन टीमों ने अब तक लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। पटना एनडीआरएफ की टीम के कमांडर, इंस्पेक्टर भवेश झा भुवन, इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगा के पानी का फैलाव लगातार हो रहा है और गोपालपुर के कई गांव इससे प्रभावित हो गए हैं। प्रशासन द्वारा जहां-जहां जलस्तर बढ़ रहा है, वहाँ रेस्क्यू कार्य चल रहा है। 

बाढ़ के खतरे को लेकर इंस्पेक्टर भवेश झा भुवन ने कहा कि, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर भवेश झा भुवन ने गोपालपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम हर संभव प्रयास कर रही है ताकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

बता दें कि, पिछले 24 घंटे में कहलगांव में 14 सेमी और भागलपुर में सात सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। गंगा का जलस्तर भागलपुर में फिर से लाल निशान के करीब आ गया है। शनिवार को लाल निशान 33.68 मीटर से सिर्फ एक सेमी नीचे 33.67 मीटर पर जलस्तर आंका गया। केंद्रीय जल आयोग ने पूर्वानुमान किया है कि रविवार को भागलपुर में 11 सेमी और कहलगांव में 12 सेमी की वृद्धि होगी। इधर, गंगा का जलस्तर राघोपुर और इस्माईलपुर बिंदटोली में भी लाल निशान से काफी ऊपर पाया गया। राघोपुर में लाल निशान 32.80 मीटर के 1.08 मीटर ऊपर 33.88 मीटर पर और इस्माईलपुर बिंदटोली में लाल निशान 31.60 मीटर से 98 सेमी ऊपर 32.58 मीटर पर गंगा बह रही है। यहां भी अगले 24 घंटे में 15 सेमी की बढ़ोतरी की संभावना है।

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट

Editor's Picks