गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने से गाँव में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

SAMASTIPUR : ठण्ड का मौसम ख़त्म होने के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसकी वजह से कई जगहों पर अगलगी की घटना सामने आने लगी है. ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहाँ हरपुर एलौथ गाँव में भीषण आग लग गई, मिली जानकारी के अनुसार आग खाना बनाने के दौरान लग गयी. जिसके बाद घर मे रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. 

सिलेंडर ब्लास्ट करने से आग तेजी से गाँव में फैल गया. जिसमें करीब आधे दर्जन घर जलकर खाक हो गया. इस घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन काफी कोशिश के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. 

तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस दौरान लाखों की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट