खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में गैस चूल्हे से हुए रिसाव के कारण आग लग गई. आग देखते ही देखते गैस के पाइप से होते हुए रेगुलेटर में पकड़ लिया. जिसके बाद घर की महिला अपने बच्चों को लेकर बाहर निकली और चिल्लाने लगी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को फोन कर बुलाया. मौके पर पहुंची छोटी दमकल गाड़ी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग नहीं बुझते देख बड़े दमकल को बुलाया. जहां दोनों दमकल के सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर में रखा पंद्रह हजार रुपये, खाने पीने के सामान और जेवरात जलकर राख हो गया.
घर की महिला बताती है गैस चूल्हा जल रहा था. अचानक गैस रिसाव होने लगा. इसके बाद आग पाइप होते हुए रेगुलेटर तक पहुँच गया. इसके बाद बाहर आकर शोरगुल किए तो ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड बुलाया गया.
फायर ब्रिगेड अधिकारी बताते हैं आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की छोटी गाड़ी को भेजा गया था. लेकिन इससे आग नहीं बुझ पा रहा था. जिस कारण बड़ी दमकल गाड़ी को भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा की लोग गैस लेते समय ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण से हादसा होता है. किन कारणों से आग लगा है इसको देखा जा रहा है.
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट