गया में 108 किलो अफीम के डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, स्कार्पियो जब्त

गया में 108 किलो अफीम के डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, स्कार्पियो जब्त

GAYA : बाँके बाजार थाने के पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के नोहर मोड़ के पास से 108 किलो अफीम डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बाँके बाजार थाना अध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग के स्कार्पियो पर भारी मात्रा में अफीम का डोडा जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली गई तो स्कार्पियो से 18 किलो के 6 बोर में अफीम के डोडा पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पहचान कोठी थाना क्षेत्र के इमानाबद गांव निवासी महमूद खान के 23 वर्षीय पुत्र असगर खान के रूप में किया गया है।

रिपोर्ट मनोज कुमार

Editor's Picks