गया पुलिस ने व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूटकांड का किया खुलासा, 3 अपराधियों को लूट की राशि के साथ किया गिरफ्तार

गया पुलिस ने व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूटकांड का किया खुलासा, 3 अपराधियों को लूट की राशि के साथ किया गिरफ्तार

GAYA : बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 सितंबर को शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसके आधार पर शेरघाटी थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी, शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरैशी है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गई 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी हंटरगंज थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में छुपे हुए हैं। सूचना के बाद गया पुलिस झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना अंतर्गत नावाडीह बाजार पहुंचकर छापेमारी की तो एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम दिलशाद कुरैशी बताया।

गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी के निशानदेही पर शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरेशी को गिरफ्तार किया गया, जो शमशेर कुरैशी हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला है तो मोहम्मद शादाब कुरैशी बांके बाजार थाना क्षेत्र के कुंडील ग्राम का रहने वाला है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्ता को स्वीकार है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks