नवादा जिला के प्रसिद्ध वैद्य व समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध गिरीश चंद्र वर्मा का निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
NAWADA : नवादा जिला के प्रसिद्ध वैद्य व समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध गिरीश चंद्र वर्मा का निधन हृदय घात से 82 वर्ष की आयु में हो गयी. जिला के वरिष्ठ पत्रकार गोपी किशन के पिता गिरीश चंद्र वर्मा के निधन पर लोगों ने शोक जताया है. शुक्रवार को लगभग 12:30 बजे दोपहर में अंतिम सांस लिए.
कई क्षेत्रों में दी है सेवा
गिरीश चंद्र वर्मा निबंधन कार्यालय में वरीय लिपिक के रूप में नवादा के अलावे नालंदा, शेखपुरा जिला आदि में भी अपनी सेवा दिए थे. सेवानिवृत्ति के बाद एक वैद्य के रूप में इन्होंने अपनी सेवा शुरू किए थे. कई बीमारियों में उनकी दवा अचूक थी. आज भी इनके द्वारा ठीक किए गए हजारों रोगी इन्हें याद करते हैं.
भरा पुरा छोड़ गए परिवार
गिरीश चंद्र वर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन बेटियां और उनसे जुड़े परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे. इनके अंतिम दर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ो लोग पहुंचे।
REPORT - AMAN SINHA