छपरा में युवती ने की ख़ुदकुशी, शव छुपाने के आरोप में पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया

CHAPRA : जिले में एक युवती के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने युवती के शव को छुपाने के आरोप में उसके परिजनों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी आरती कुमारी द्वारा आत्महत्या करने के बाद युवती के परिजनों ने शव को छुपा दिया था, जो की एक अपराध है।
पुलिस ने शव छिपाने के आरोप में युवती के दो परिजनों को हिरासत में लिया है। युवती का शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा।
वहीँ परिजनों को हिरासत में लेने के बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम गांव के पंच एवं सरपंच सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव के गणमान्य नागरिकों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक युवती के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ था। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट