पुलिस ज्यादती के खिलाफ पटनासिटी में सड़क पर उतरा स्वर्ण व्यवसायी संघ, अपनी मांगों के समर्थन में किया थाना का घेराव

पुलिस ज्यादती के खिलाफ पटनासिटी में सड़क पर उतरा स्वर्ण व्यवसायी संघ, अपनी मांगों के समर्थन में किया थाना का घेराव

PATNACITY :  राजधानी पटना में सिटी चौक थाना के पुलिसकर्मियों की मनमानी के खिलाफ नाराजगी अब सड़क पर उतर गई है। मंगलवार को यहां स्वर्ण व्यापारी संघ के बैनर तले सर्राफा कारोबारियों ने सड़क पर उतरे और थाने पहुंचकर नारेबाजी की। इस दौरान स्वर्ण कारोबारियों ने पटनासिटी डीएसपी 2 और एएसपी एक को अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 

आज हुए प्रदर्शन को लेकर स्वर्ण कारोबारियों ने बताया कि  बीते 20 अगस्त को पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक स्थित जाने-माने ज्वेलरी शॉप जगमोहन लाल शिवरतन लाल दुकान में चौक थाने की पुलिस जाकर एक केस के मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए गई थी। जहां दुकानदार  ने दुकान में भीड़ की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज के लिए कल आने को कहते हैं। वहीं पुलिस के द्वारा कहा कि सीसीटीवी फुटेज आपको अभी दिखानी होगी। लेकिन दुकानदार ने अपनी बात दोहराते हुए उन्हें कल आने को कहा और इसी बीच बात बढ़ने लगी और दुकानदार पुलिस के बीच तूतू -मैंमैं हुई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 वहीं बात इतनी बढ़ गई कि आज पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई संघ पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए और उन्होंने स्वर्ण व्यवसाय संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला। पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार को लेकर पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के किसी के दुकान में ना जाए ऐसा एक कानून बनाना चाहिए । ऐसा कानून महाराष्ट्र में बना हुआ है और बिहार में भी बनाने की जरूरत है। जिससे प्रशासन किसी भी दुकान में बिना अनुमति के नहीं जाए। वहीं यह आक्रोश मार्च पटना सिटी के पानी टंकी से निकलकर चौक थाने का घिराव करते हुए पटना सिटी डीएसपी 2 और पटना सिटी asp1 को ज्ञापन सौंपा।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks