बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics : पूर्व मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर किया हमला, इवेंट मैनेजमेंट का बताया आदमी

Bihar Politics : पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की पीके पूरी तरह इवेंट मैनेजमेंट के आदमी हैं. खुद को परखने के लिया राजनीति में उतरे हैं लेकिन फ्लॉप हो रहे हैं....पढ़िए आगे

Bihar Politics : पूर्व मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर किया हमला, इवेंट मैनेजमेंट का बताया आदमी
पीके इवेंट मैनेजमेंट का आदमी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजमेंट के आदमी है। अब उनकी फंडिंग बन्द हो गई है। खुद को मैदान में परखने को लेकर उतरते हैं, लेकिन फ्लॉप हो रहे हैं। 

शाहनवाज हुसैन ने कहा की 144 साल बाद प्रयागराज में कुंभ मेला का अद्भुत संयोग आया है। उस बावत बीजेपी के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर वासियों से अपील किया कि आप लोग इस बार कुंभ मेला में जरूर जाएं। कोई दिक्कत और परेशानी हो तो मुझे फोन करें या मेरा नाम बताएं तो धार्मिक यात्रा आसान हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ी जाएगी। नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी और बह रही है। कहा की 2025 में हम लोग राजद और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर देंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का दावा किया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी की अंग्रेजी कमजोर है। छात्रों के आन्दोलन के हाईजैक करने को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ उनको यही शब्द आता है। लेकिन इसका मतलब क्या होता है उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम कहते हैं कि थोड़ी अंग्रेजी मजबूत करें। उनके पार्टी में इतने प्रोफेसर है। उन्होंने कहा कि बिहार में तो पूरी तरह से सुशासन है। किसी गुंडे की हैसियत नहीं है कि बिहार में डकैती कर ले, छिनतई कर ले अपहरण कर ले। नीतीश कुमार जी एनडीए के नेता है । उसका नेतृत्व है और उसके नेतृत्व में हम लोग सब काम कर रहे हैं। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks