भागलपुर में मालगाड़ी हुई बेपटरी, कटिहार बरौनी रेलखंड पर घंटों परिचालन रहा ठप
भागलपुर- कटिहार बरौनी रेलखंड नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी घटना होते होते बच गई दरअसल नवगछिया रेलवे स्टेशन से पहिले ही मालगाड़ी पटरी पर से उतर गई के नवगछिया स्टेशन मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. घटना सोमवार की रात्रि की है. मालगाड़ी यूरिया खाद लेकर उत्तरप्रदेश के फूलपुर से आई थी. नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में मालगाड़ी को खड़ी की गई थी. वहां 22 बोगी से युरिया खाद उतारा गया था. 25 बोगी को युरिया खाद को कटिहार में अनलोड होना था.
मालगाड़ी को मालगोदम पर समान खाली करना था हालाकि राहगीरों ने ट्रेन को पटरी से उतरता देख आरपीएफ को सूचना दिया जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा एसएम इसकी जानकारी दी गई और आनन फानन में ट्रेन को किसी तरह रुकवाया गया.
नवगछिया स्टेशन मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो जाने से आवागमन प्रभावित हो गया. मालगाड़ी को मालगोदाम से एक नंबर प्लेटफार्म डाउन ट्रेक पर लाना था. यहां से मालगाड़ी को कटिहार भेजा जाना था. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर इंजन की तरफ से 26 वां बोगी व गार्ड की ओर से 17 वां बोगी पटरी से उतर गई. इस कारण डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हो गई.
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा