गोपालगंज में मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन में गए युवक का मक्के के खेत से मिला शव, तीन महीने पहले हुई थी शादी

गोपालगंज में मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन में गए युवक का मक्के के खेत से मिला शव, तीन महीने पहले हुई थी शादी

GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मक्के के खेत से 25 साल के युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान मधु सरेया भेड़िहाडी टोला गांव निवासी चंचल साह के 25 साल के बेटे अर्जुन साह के रूप में की गई है। तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले में परिजनों ने बताया कि अर्जुन साह अपने घर से पास के ही हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन करने के लिए मंगलवार की रात गया था। देर रात जब घर नही पहुंचा तो परिजनों को लगा कि वह वहीं सो गया होगा। जब सुबह भी घर नहीं आया तो परिजन मंदिर में खोजने के लिए पहुंचे। हालांकि वहां कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच गांव की एक महिला मक्के के खेत में घास काटने गई थी। जहां उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला।

इसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इसके साथ ही डायल 112 की पुलिस को भी जानकारी दी गई। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। 

एक सप्ताह पहले मिली थी जान से मारने की धमकी

मृतक के भाई मनंजय कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पहले दो लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। भाई ने आगे कहा कि गले पर चाकू के निशान है और शरीर के कई जगहों पर भी निशान मिले है। मक्का के खेत में काफी देर तक इससे मारपीट की गई। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। 

मांझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

घर छोड़कर चली गई थी पत्नी

बता दे कि मृतक की शादी तीन महीने पहले हुई थी, लेकिन पत्नी उसे छोड़ कर चली गई। इसके बाद वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा। फिलहाल उसके मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


Editor's Picks