गोपालगंज पुलिस ने 3 शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, हज़ारों लीटर अर्द्ध निर्मित शराब किया नष्ट

GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाने के सत्तर घाट दियारे इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर तीन अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आठ हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया। एक सौ लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया है। 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय को सूचना मिली कि सत्तर घाट दियारे इलाके में अवैध शराब की भट्ठी संचालित हो रही है। इसके बाद बैकुंठपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब की सुलग रही तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से पकड़ में नहीं आ सके। 

इस मामले में बैकुंठपुर थाना की पुलिस प्राथमिक की दर्ज करने के बाद अवैध शराब की भट्ठी को संचालित करने वाले शराब तस्करों की पहचान करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान होने के बाद उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में सुलग रही अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस की टीम लगातार दियारा इलाके में नजर रख रही है। अवैध शराब से जुड़े लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट